logo

आज मानसून सत्र के पांचवें दिन सदर विधायक माननीय श्री अनिल प्रधान जी ने *नियम 301 के अंतर्गत भरतकूप और सरधुवा को ब्लॉक का

आज मानसून सत्र के पांचवें दिन सदर विधायक माननीय श्री अनिल प्रधान जी ने *नियम 301 के अंतर्गत भरतकूप और सरधुवा को ब्लॉक का दर्जा प्रदान करने की मांग की* उन्होंने सरकार को अवगत कराया कि यदि भरतकूप और सरधुवा को ब्लॉक का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो कर्वी क्षेत्र के लोगों को कर्वी ब्लॉक जाने तथा सरधुवा क्षेत्र के लोगों को पहाड़ी ब्लॉक जाने के लिए जो 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तथा आमजनमानस को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है , ब्लॉक बनने से निजात दिलाई जा सकती है। *नियम 51 के अंतर्गत अपनी विधान सभा क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग एवम रामघाट के किनारे सरकार द्वारा बहुत सारे गरीब लोगों के घर गिरा दिए गए लेकिन अभी तक न तो उनको आवास की व्यवस्था की गई और न ही उनको मुआवजा दिया गया है।उनके पास मकानों के दस्तावेज और न्यायालय का स्टे ऑर्डर होने के बाद भी उनके घर गिरा दिए गए।* सदर विधायक अनिल प्रधान ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनपद चित्रकूट में जिन लोगों के घर जबरदस्ती गिराए गए हैं उनको सरकार तत्काल मुआवजा प्रदान करे तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। आज सदन की कार्यवाही के दौरान अपने *तारांकित प्रश्न में* परिवहन निगम की खस्ताहाल बसों के रखरखाव के लिए सरकार की कार्ययोजना,महिलाओं को दिल्ली एवम कर्नाटक की तरह उत्तर प्रदेश में भी निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने,ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मजबूरीवश प्राइवेट बसों अथवा डग्गामार वाहनों से यात्रा करना पड़ता है,समाजवादी सरकार में सभी मुख्य ग्रामीण मार्गों में लोहिया बसें चलती थी,*हमारे जनपद चित्रकूट में मेरी मांग पर खुद माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने लोहिया बसों का संचालन कराया था*,क्या सरकार उन मार्गों पर पुनः ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ करेगी, *परिवहन विभाग में कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे चालक एवम परिचालक जो परिवहन विभाग की धुरी हैं जिनकी वजह से विभाग चल रहा है और जनता को सेवाएं मिल रही हैं। उनको स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। सदर विधायक अनिल प्रधान ने अतारांकित प्रश्न में श्रम एवम सेवायोजन मंत्री से पूंछा कि सरकार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों तथा महिलाओं को अब तक कितने लोगों को रोजगार दिया गया है जिस पर माननीय मंत्री जी का जवाब आया है कि सेवायोजन कार्यालयों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है तथा रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि आज भी युवा रोजगार पाने के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करने के लिए मजबूर हैं तथा जीवन यापन के लिए दर दर भटक रहा हैं। अपने याचिका उपस्थापन में जनपद चित्रकूट के विकास खंड कर्वी के ग्राम कोरारी( भरतकूप) में पहाड़ से अवैध पत्थर तुड़ान को रोकवाए जाने के संबंध में याचिका प्रस्तुत की। सदर विधायक अनिल प्रधान ने सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है कि भरतकूप क्षेत्र में लगातार एनजीटी के नियमों की अनदेखी की जा रही है तथा अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है,लगातार मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद भी अवैध ब्लास्टिंग नहीं रोकी जा रही है मैं सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि पर्यावरण की क्षति को रोकने तथा वहां के निवासियों को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने हेतु तत्काल प्रभाव से अवैध ब्लास्टिंग पर रोक लगाई जाए।


माननीय विधायक चित्रकूट सदर श्री अनिल प्रधान जी ने बताया कि चित्रकूट की जनता ने अपनी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु मुझे लखनऊ की विधान में भेजने का काम किया है मै विश्वास दिलाता हूं कि सदैव जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करूंगा और उनके निराकरण हेतु सरकार से अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रहेगी ,,,



अनिल भाई पटेल
!!चित्रकूट!!

0
0 views